फतेहपुर : बीएसए दफ्तर से लौटकर सब्जी लेकर घर जा रही शिक्षिका को बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया। गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारते हुए दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका से घटना की जानकारी ली और सीसी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई। फुटेज में लूट की घटना दर्ज हुई है।
कौशांबी जिले की सीमा सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं। बुधवार को स्कूल बंद होने के बाद वह सरकारी कार्य से बीएसए दफ्तर गई हुई थीं। काम निपटाकर वह अपने बेटी और बेटा के साथ वर्मा चौराहे पर सब्जी खरीदकर गढ़ीवा मुहल्ला स्थित किराए वाले मकान पैदल जा रहीं थी। तभी बाइक सवार उनके बगल से गुजरे और आगे से वापस
लौट पड़े। समीप आते ही गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और चलती बाइक से फरार हो गए। बदहवास शिक्षिका जोर जोर से रोने लगे। शिक्षिका और बच्चों के एक साथ रोने को लेकर राहगीर रुके तब माजरा समझा कि उसके साथ चेन स्नेचिंग हो गई है। डायल 112 को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। मौके पर डायल 112 और थाना पुलिस पहुंची। शिक्षिका से तहरीर ली और छानबीन में जुट गई। सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि बाइक सवारों के द्वारा शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रकरण को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द की घटना का राजफाश किया जाएगा।