देवरिया, जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों और वित्त पोषित विद्यालयों में कार्यरत करीब 2630 रसोइयों की दीवाली के पूर्व दो माह मा मानदेय उनके खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए बजट उपलब्ध हो चुका है। बीएसए कार्यालय में रसोईयों को 15 अगस्त 2024 तक का मानदेय भेजा जाएगा।
जिले के परिषदीय विद्यालयों के साथ ही इंटर कॉलेज के संलग्न प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल में कुल 2630 रसोईयां तैनात है। रसोइयों दोपहर का मध्यान्ह भोजन छात्र-छात्राओं के लिए तैयार करते हैं। जिनका कई माह का मानदेय बकाया था। इसके लिए रसोईयां कई बार बीएसए से गुहार लगा चुके थे। मानदेय समय से नहीं मिलने के कारण रसोइयों को अपने परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दीवाली त्यौहार को देखते हुए विभाग ने रसोईयों को उनका मानदेय देने की तैयारी किया। इसके लिए विभाग ने बीएसए कार्यालय को दो- दो माह का मानदेय देने के लिए बजट उपलब्ध कराया है। बजट मिलने के बाद सभी रसोइयों के खाते में धनराशि का हस्तानांतरण करने की तैयारी कर रही है। विभाग 15 अगस्त 2024 तक दो- दो माह का कुल चार हजार रुपये भेजने की तैयारी चल रही है। आने वाले दिनों में विभाग मानदेय रसोईयों के खाते में भेज देगा। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताई कि शासन से बजट मिला है जल्द ही रसोइयों को उनका मानदेय का भुगतान किया जाएगा।