चार जिलों के अफसरों पर की जाएगी कार्रवाई

प्रयागराज, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सभी राजकीय विद्यालयों में चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से बार-बार सभी जिलों से प्रस्ताव मांगा जा रहा है। इसके बावजूद आगरा, मैनपुरी, बलिया और बहराइच से अब तक प्रस्ताव नहीं मिला है।



अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार शासकीय प्राथमिक के कार्य में लापरवाही पर इन जिलों के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की जा रही है। इससे पहले पहले चरण में 49 जिलों के 755 स्कूलों में चारदीवारी निर्माण के लिए शासन ने कुल 230.89 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है जिसमें पहली किश्त के रूप में 115.44 करोड़ रुपये 30 अगस्त को जारी किए गए हैं।


उधर, मंडल मुख्यालय वाले दस जिलों में पांच-पांच करोड़ रुपये से खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।