बीएसए ने परखीं निपुण टेस्ट की तैयारिया


अमरोहा। बीएसए डॉ. मोनिका ने गंगेश्वरी ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण करते हुए निपुण एसेसमेंट की तैयारियों को परखा।

ये भी पढ़ें - PARAKH APP Download Link: महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें - जनपद में दिनांक 29 तक परिषदीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराए जाने के संबंध में टास्क फोर्स गठित, देखें आवंटित विद्यालयों की सूची व अधिकारियों के नाम

ये भी पढ़ें - संशोधित निपुण लक्ष्य व सूची

इस दौरान कई स्कूलों में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्होंने न राजगी जताई। निपुण परीक्षा को
लेकर हर शनिवार को बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए बच्चों को ओएमआर शीट भरना सिखाया जाएगा।


शनिवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय जल्लोपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के किसी भी कक्षा में टीएलएम सामग्री मानक के अनुसार उपलब्ध नहीं

पाई गई। प्राथमिक विद्यालय सलारा में उन्होंने निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को परखा।

प्राथमिक विद्यालय शांति नगर के निरीक्षण में शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। विद्यालय में नेट परीक्षा भी देखी। बच्चे ओएमआर शीट भरते पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार

को आयोजित की जाने वाली नेट परीक्षा की संकलित रिपोर्ट एआरपी द्वारा दी जाएगी जिसकी समीक्षा सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रशांत कुमार एवं एसआरजी अनिल कुमार मौजूद रहे।q