सैफई। ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामेत में तैनात सहायक अध्यापक लीना सिंह चौहान को बीईओ पर लगए गंभीर आरोप सीडीओ की जांच में गलत पाए गए हैं। सहायक शिक्षिका को निलंबित कर बीईओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। बीईओ नवाब वर्मा ने 30 जनवरी को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामेत का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इस दौरान वह अनुपस्थिति मिली थीं। बीएसए ने लीना सिंह पर वेतन रोकने की कार्रवाई की थी। इसके बाद 20 जुलाई को बीईओ वर्मा दोबारा रीक्षण करने पहुंचे तो सहायक अध्यापक फिर से अनुपस्थिति मिली थीं। इस पर उन्होंने अनुपस्थित दर्ज कर दी। इससे नाराज सहायक अध्यापक ने बीईओ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की और सोशल मीडिया पर शिकायत पत्र को वायरल कर दिया था।
ये भी पढ़ें - वेतन आहरण कार्य को त्रुटिरहित, सुलभ व समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश जारी
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा- 2023-24 मॉडल स्पीड टेस्ट-पेपर
ये भी पढ़ें - "राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना" परीक्षा हेतु विगत वर्षों के प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें - "राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना" परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी