कानपुर देहात में, शिक्षा विभाग ने 1 अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है, परंतु तेज धूप और उमस के कारण पहले ही दिन बच्चे परेशान दिखाई दिए।
- शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को मिल सकता है मानदेय व...
- ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जीवाड़ा,13 गिरफ्तार
- माध्यमिक स्कूलों का भी बदला समय
- शिक्षक भर्ती की फीस वापसी में लापरवाही पर चेतावनी
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या ने स्कूलों और कॉलेजों के नए समय के अनुसार पहले दिन ही बच्चों को पसीने से तर-बतर कर दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और माध्यमिक स्कूलों का समय सुबह साढ़े 9 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। मंगलवार को चिलचिलाती धूप में शिक्षक और बच्चे असहाय नजर आए। बिजली संकट के चलते और बिजली की अनुपस्थिति में भी स्कूलों में समस्याएं देखी गईं। छुट्टी के समय भी बच्चे पसीना पोंछते हुए घर की ओर जाते देखे गए। इसी के चलते शिक्षकों ने 15 अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है।