शिक्षणेतर कर्मियों ने दिया धरना

लखनऊ। लंबित मांगों के प्रति सरकार की उदासीनता से नाराज अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बुधवार को शिक्षा भवन में धरना दिया। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के नेतृत्व में धरने में संगठन के जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री को संबोधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।



जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने कहा कि संगठन ने प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए दोबारा से आंदोलन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें - BEO SUSPENSION ORDER : कई गंभीर अनियमितताओं के चलते खंड शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित

ये भी पढ़ें - सभी जिलों में 11.10.2024 नवमी के अवकाश की प्रबल संभावना : सूत्र