16 October 2024

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सम्बन्ध





उपर्युक्त विषयक आपके पत्र संख्या एस०एस०ए०/3714-20/2024-25, दिनांक 04.10.2024 जो वर्ष 2024-25 में विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों हेतु परिषदीय विद्यालयों में मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प कराने का निर्देश प्रदान किया गया है। तत्क्रम में डाक्टर्स की एक टीम सम्मिलित है, का गठन करते हुए मेडिकल कैम्प से सम्बन्धित है। उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि डाक्टर्स की एक टीम जिसमें 01 आर्थोपेडिक, 01 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 01 मानसिक रोग विशेषज्ञ को नामित करते हुए मेडिकल टीम गठित कर प्रेषित किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है