आठ तरह की त्रुटियां प्रधानाचार्य सुधारेंगे, तीन सुधारेगा यूपी बोर्ड




 प्रयागराजः यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण में किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे सुधारने का अंतिम अवसर दिया है। परीक्षार्थियों की नामावली यानी विवरण में हुई आठ तरह की त्रुटियां विद्यालय स्तर पर सुधारी जा सकेंगी, जबकि तीन तरह की त्रुटियों में सुधार के लिए संबंधित आवश्यक प्रपत्र के साथ प्रधानाचार्यों को आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करानी होगी।

छात्र-छात्राओं के विवरण का परीक्षण कर त्रुटि होने पर सुधार करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट को 25 अक्टूबर

से 12 नवंबर की मध्य रात्रि तक के लिए क्रियाशील किया गया है। इसमें विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो तथा कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को विद्यालयों के प्रधानाचार्य वेबसाइट पर लागइन कर तय समय सीमा में संशोधित कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता के पूर्ण नाम में संशोधन तथा छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट/ रिस्टोर करने के प्रकरणों में आफलाइन माध्यम से प्रधानाचार्य सभी आवश्यक प्रपत्र के साथ आख्या डीआइओएस को भेजेंगे।