शिक्षकों की समस्याओं पर नहीं दिया ध्यान, बीईओ निलंबित



पीलीभीत। बिलसंडा के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) कैलाश चंद्र पांडेय को शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न करने और आदेशों की अवहेलना पर शासन ने निलंबित कर दिया है। जांच प्रयागराज शिक्षा निदेशक को सौंपी गई है।


बिलसंडा में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र पांडेय पर शासन की गाज गिरी है। बीएसए की रिपोर्ट पर शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए एडी बेसिक बरेली दफ्तर से संबद्ध किया है। बीईओ की 12 अगस्त को बीएसए ने रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

शासन स्तर से जब जांच कराई गई तो विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि न लेने, निस्तारण में देरी, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, शिक्षक शिक्षिकाओं की
समस्याओं को लटकाए रखने, अवकाश स्वीकृति में अग्ग्रेत्तर कार्रवाई न करने सहित कई मामलों में दोषी पाए गए थे।
शासन ने जांच में बीईओ पर मानदेय भुगतान के लिए प्रस्ताव देरी से देने व कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का दोषी पाया था। इस पर अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करते हुए शिक्षा निदेशक प्रयागराज को जांच सौंपी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया निलंबन आदेश मिला है। जांच रिपोर्ट पर बिलसंडा के खंड शिक्षाधिकारी को निलंबित किया गया है।