19 October 2024

वीरता पुरस्कार विजेताओं की कहानियों से जागरुक होंगे सूबे के स्कूलों के बच्चे



लखनऊ। शिक्षा व रक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र देश-प्रदेश के 5 वीरता पुरस्कार विजेताओं से जुड़ी चीजों व कहानियों से जागरूक होंगे। प्रोजेक्ट वीर गाथा के तहत स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा। इसके लिए उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा।
योजना के तहत प्रोजेक्ट वीर गाथा में प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं वीरता पुरस्कार विजेताओं पर कविता, निबंध, कहानी, पेंटिंग व मल्टीमीडिया से जुड़े प्रोजेक्ट बनाएंगे। इसे वह mygovinnovateportal पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। रक्षा मंत्रालय इसका परिणाम गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व करेगा और इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित भी करेगा।