लखनऊ : राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने एक नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश मांगा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 30 अक्टूबर को छोटी दीपावली, 31 अक्टूबर को दीपावली और फिर दो नवंबर को गोवर्धन पूजा व तीन नवंबर को भैया दूज का अवकाश है।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने - मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक - नवंबर को शिक्षकों का अवकाश घोषित करने की मांग की है। गोवर्धन - पूजा वाले दिन लिखने-पढ़ने का कार्य नहीं किया जाता। बड़ी संख्या - में दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षक - त्योहार मनाने घर जाते हैं। छुट्टियों के बीच एक दिन के लिए वह कैसे विद्यालय आएंगे? ऐसे में अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें - आचार संहिता खत्म होते ही शासनादेश जारी करेगी सरकार, शिक्षामित्रों से मुलाकात के बाद बोले सीएम योगी
ये भी पढ़ें - शिक्षक-शिक्षामित्र विवाद: शिक्षामित्र पर अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप
ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र के पति ने प्राथमिक विद्यालय में की मारपीट,अभिलेख फाड़े