पीलीभीत । रामनवमी पर अवकाश की मांग को लेकर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्ष तक नवमी पर अवकाश होता आ रहा है लेकिन इस वर्ष बेसिक शिक्षा के कैलेंडर में यह अवकाश अंकित नहीं किया गया है। जबकि नवमी पर अधिकतर घरों में पूजा पाठ के साथ ही कन्या भोज का भी कराया जाता है।
विज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में राजेश मिश्रा, लाल करन, श्रुति कीर्ति यादव, मो. अकरम, देवेंद्र कन्हैया, जितेंद्र गंगवार, आलोक जायसवाल, शिशुपाल सिंह, छत्रपाल आर्या आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
ये भी पढ़ें - अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त करे-l
ये भी पढ़ें - जनपद में 11 अक्टूबर को परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की सूचना