लखनऊ, राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीवाली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी किए गए हैं। पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भी 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान होगा। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सभी डीएम, कोषाधिकारियों को आदेश जारी किया है।
31 अक्तूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, और तीन नवंबर को भाई दूज,चित्रगुप्त जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों , कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन,कोषागारों से पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों को भुगतान करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें - दुकान के अंदर सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मना रहे थे रंगरेलियां, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना
ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट
ये भी पढ़ें - यूपी में 31 अक्टूबर से पहले राज्य कर्मचारियों को मिलेगी दोहरी खुशखबरी! योगी सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला