देरी से स्कूल पहुंचने पर शिक्षक को निलंबित करने के आदेश


बहजोई। गांव दूधापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को डीएम राजेंद्र पैन्सिया ने व्यवस्थाएं देखीं। खामियां मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही समय से स्कूल न आने पर एक सहायक अध्यापक को निलंबित करने के आदेश बीएसए अलका शर्मा को दिए। इसके अलावा बहजोई के बीईओ से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।


सोमवार की सुबह डीएम दूधापुर स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी मिली। विद्यालय की चहारदीवारी टूटी व भवन की स्थिति खराब पाई गई। इसके अलावा अध्यापकों की उपस्थिति भी समय से नहीं पाई गई। डीएम ने बताया कि सहायक अध्यापक जावेद आलम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय की स्थिति खराब होने और उसकी निगरानी नहीं करने पर बीईओ का स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा डीपीआरओ उपेंद्र पांडेय से विद्यालय और उसके आसपास ग्राम पंचायत की मदद से सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए कहा है। जिससे परिसर और उसके आसपास सफाई व्यवस्था दुरूस्त बने। डीएम ने एक्सईएन समेत कई अफसरों से मांगा जवाब


कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को

डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने बैठक कर सीएम डैशबोर्ड पर फीडिंग व रैंकिम में कम प्रगति होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चंदौसी के एक्सईएन समेत कई अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार को हुई बैठक में डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर दैनिक विद्युत आपूर्ति की फीडिंग में कमी पर नोडल अधिकारी एक्सईएन चंदौसी महेश चंद्र विश्वकर्मा चेतावनी जारी की। वहीं, किसान सम्मान निधि की रैंकिंग में कमी पर डीडी एजी अरुण कुमार त्रिपाठी को भी सचेत किया। इसके अलावा एनआरएलएम बीसी सखी में कम रैंकिंग पर पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, मनरेगा में जिले की रैंकिंग कम होने पर डीसी मनरेगा राम आशीष व निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी की रैंकिंग कम होने पर सीवीओ डॉ. विनोद कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया है।


कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पशुपालन विभाग की बैठक में डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने वृहद गोशालाओं जानकारी ली। वृहद गोशालाओं की सूची तैयार न कराए जाने पर उन्होंने सीवीओ डॉ. विनोद कुमार से नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा डिप्टी सीवीओ को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए