लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली महंगाई भत्ता दीपावली से पहले जारी करने की आर से दी जान मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि जुलाई 2024 से देय तीन फीसदी महगाई राहत का आदेश तत्काल जारी होने से पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें - संशोधित निपुण लक्ष्य व सूची
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा एवं महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने कहा कि 16 अक्टूबर को केन्द्रीय कैबिनेट ने सेवारत कार्मिकों के लिए 3 फीसदी महगाई भत्ता एवं पेंशनर्स के लिए 3 फीसदी मंहगाई राहत प्रदान किए जाने की मंजूरी दी थी। इसके बाद महंगाई भत्ता देने का केंद्र एवं राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया, लेकिन अभी तक महंगाई राहत देने का आदेश जारी नहीं किया गया है। इसमें विलम्ब करने का कोई औचित्य नहीं है