02 October 2024

स्कूल फीस न जमा करने पर बच्चों को धूप में बैठाया

 

 सिद्धार्थनगर के एक निजी विद्यालय में फीस जमा न कर पाने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से गेट के बाहर कड़ी धूप में बिठा दिया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। हालांकि, अपडेटमार्ट्स वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो बरगदवा पश्चिम गांव स्थित एक स्कूल बताया जा रहा है।

विद्यालय ने दी थी चेतावनी

विद्यालय में तकरीबन चार सौ बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत बच्चों की फीस लम्बे समय से बकाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि अभिभभावकों को सख्ती दिखाने के लिए ऐसा किया गया था लेकिन उसका गलत अर्थ निकालकर लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं।