एनटीए के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं बढ़ाने पर विचार




नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा के गठित उच्चस्तरीय समिति कर्मचारियों और परीक्षा केंद्रों की आउटसोर्सिग को न्यूनतम करने, अधिकतम प्रवेश परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने और प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में प्रयासों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार


ने 21 अक्तूबर को इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन के नेतृत्व वाली समिति की अंतिम रिपोर्ट सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दो सप्ताह का समय मांगा था। एनटीए के कामकाज और देश में प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को सुव्यवस्थित करने के लिए कई सिफारिशें की जा रही हैं।