पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी


प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्री परीक्षा-2024) दिसंबर में कराने की तैयारी है।



आयोग के कैलेंडर में पीसीएस प्री 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है, लेकिन शासन की ओर से जारी मानक के अनुसार केंद्र न मिलने की वजह से दो दिन परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। पहले 26 और 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने पर विचार चल रहा था। अब 7 और 8 दिसंबर की तैयारी शुरू हो गई है। प्रतियोगी छात्र दो दिन प्रारंभिक परीक्षा कराने का विरोध भी कर रहे हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों से सात और आठ दिसंबर के लिए सहमति प्राप्त करने को कहा है। सूत्रों की मानें तो आगामी सप्ताह में आयोग की होने वाली बैठक में परीक्षा तिथि की घोषण कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - 12,460 भर्ती के अवशेष शिक्षकों का शीघ्र करें वेतन भुगतान’

ये भी पढ़ें - माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में।