सतर्कता: साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

 

 राज्य सरकार आए दिन होने वाले साइबर ठगी से बचाने के लिए लोगों को जागरूक कराने जा रही है। इसके लिए सभी जिला कार्यालयों, स्कूलों और जनसेवा केंद्रों पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अनिल कुमार सागर ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट कर लाखों ठगने की खबरें सामने आती रहती हैं। 




इसीलिए यह तय किया गया है कि अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। यूपीआई घोटाला, नेट बैंकिंग धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, निवेश या लाटरी घोटाला, नौकरी घोटाला, ई-कामर्स धोखाधड़ी, सोशल मीडिया घोटाला, डिजिटल अरेस्ट कर वसूली घोटाला, फिशिंग घोटाला और साइबर अपराधों की रिपोर्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि इस तरह की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी हो गया है कि नागरिकों, छात्र-छात्राओं और अधिकारियों पर्याप्त जानकारी हो। 



अक्तूबर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ-साथ आम नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। इस साल अभियान का नाम ‘साइबर सुरक्षित भारत सर्तक नागरिक’ रखा गया है। अभियान के दौरान साइबर ठगी से बचाव के लिए कैसे सतर्क रहा जाए इसके लिए लोगों को हैंडबुक भी दी जाएगी। इसमें बचाव के संबंध में पूरी जानकारियां दी गई हैं।


क्रेडिट कार्ड

● कार्ड विवरण किसी भी ब्राउजर या वेबसाइट पर स्टोर न करें


● स्टेटमेंट की नियमित निगरानी करें


● ऑनलाइन खरीदारी के लिए सुरक्षित भुगतान गेटवे का उपयोग करें


डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी से कैसे बचें

● धमकी भरे ई-मेल या कॉल से घबराएं नहीं या प्रतिक्रिया न दें


● फोन करने वाले के बारे में सत्यापन जरूर करें


● साइबर अपराध सेल या स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट करें


यूपीआई

● कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें


● भुगतान करने से पहले हमेशा भेजने वाले या प्राप्तकर्ता की पहचान सत्यापित करें


● अनजान क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें


ल्ल मल्टी फैक्टर ऑथेटिकेशन का उपयोग करें और यूपीआई एप्स को अपडेट रखें


नेट बैंकिंग धोखाधड़ी से ऐसे बचें


● अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें, अपने बैंक की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए यूआरएल टाइप करें


● किसी भी बैंकिंग लेनदेन के लिए सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग न करें


ल्ल अपने खाते की नियमित निगरानी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें




ये भी पढ़ें - संकुल मीटिंग के नाम पर शिक्षक कर रहे थे पार्टी, अचानक पहुंचे अधिकारी ने टोका तो टीचरों ने कर दी मार-पीट

ये भी पढ़ें - .....ताकि दीवाली से पूर्व वेतन मिल सके इसलिए सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्र0अ0 ध्यान दें

ये भी पढ़ें - प्राथमिकता के आधार पर आधार विहीन छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य पूर्ण न करने के सम्बन्ध में

ये भी पढ़ें - समायोजन से पूर्व शहर जाएंगे विस्तारित क्षेत्र के शिक्षक