शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी, पांच तक मांगा स्पष्टीकरण



ज्ञानपुर। सुरियावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभियां के सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश की मुश्किलें बढ़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह की जांच आख्या पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकते हुए पांच अक्तूबर तक हर हाल में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि उक्त तिथि पर जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि अमर उजाला में 30 सितंबर को प्रकाशित खबर बच्चों से घर का काम कराते शिक्षक का वीडियो वायरल खबर को संज्ञान में लिया गया। बीईओ से जांच कराने पर पता चला कि विद्यालय के दलित बच्चों से घर के निजी काम कराए गए।


हेडमास्टर और ग्राम प्रधान की ओर से शिक्षक के खिलाफ पूर्व में शिकायतें की गई कि वह न तो समय से विद्यालय आते हैं और न ही विभागीय कार्य में रूचि लेते हैं। जिसको देखते हुए शिक्षक सत्य प्रकाश की वेतन वृद्धि को अस्थायी रोकते पांच अक्तूबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया