समग्र शिक्षा बेसिक की ओर से कंपोजिट ग्रांट की पहली किश्त जारी


अमेठी सिटी। समग्र शिक्षा बेसिक की

ओर से कंपोजिट ग्रांट की पहली किश्त जारी की गई है। जिसमें जिले में आवंटित कुल करीब छह करोड़ रुपये में से पहली किश्त 1.46 करोड़ रुपये अलग-अलग विद्यालयों में भेज दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कंपोजिट ग्रांट का भुगतान विद्यालयों में वर्ष भर होने वाले विभिन्न प्रकार के खर्च के लिए किया जा रहा है। जिसमें समग्र शिक्षा की ओर से वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 में धनराशि जारी की गई है। इसमें जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालयों में विभिन्न कार्यों में इस धनराशि को खर्च किया जाता है।

विद्यालय में स्टेशनरी, विभिन्न प्रकार की आवश्यक खरीद व पेंटिंग में प्रधानाचार्य इस धन को खर्च करेंगे। निर्माण कार्य के जिला समन्वयक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के
निर्देश पर पहली किश्त जारी कर दी गई है। अन्य किश्तों को भी आवश्यकता के अनुरूप जारी किया जाएगा।