03 October 2024

प्राथमिक स्कूल में लटकता मिला ट्रक चालक का शव

आजमगढ़। उदियावां गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह ट्रक चालक का शव गमछे के सहारे खिड़की से लटकता मिला। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश तिवारी ट्रक चालक थे। एक सप्ताह पूर्व वे घर आए थे।