प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड 2024-25 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र निर्धारण से पहले शिक्षा विभाग की टीमें स्कूलों के सत्यापन में जुटी हैं। स्कूलों के आधारभूत संसाधन की जानकारी पोर्टल पर पहले ही अपलोड कर दी गई है। एकेंद्र निर्धारण से पहले स्कूलों के सत्यापन के लिए पांच तहसीलों में गठित कमेटी को मंगलवार तक रिपोर्ट देनी है। ताकि केंद्र का निर्धारण हो सके।
जिले में 735 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित होते हैं। इनमें 43 राजकीय, 78 वित्त पोषित और अन्य वित्तविहीन विद्यालय हैं। इन स्कूलों में 2024- 25 में बोर्ड परीक्षा देने के लिए - हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब
एक लाख सात हजार 968 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
ये भी पढ़ें - कौन सा प्राधिकारी कौन कौन से अवकाश स्वीकृत करने हेतु अधिकृत है।, देखें
ये भी पढ़ें - छात्रा को ‘अरेस्ट’ कर कपड़े उतरवाए
ये भी पढ़ें - शिकंजे में आए साहब तो चमचे रफूचक्कर,बीएसए ऑफिस से पकड़कर गेट तक धकिया कर लाई विजिलेंस टीम, जिसने देखा उसके छूट गए पसीने
शुचितापूर्ण और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड पूरी तैयारी कर रहा है। केंद्रों के निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 सितंबर तक सभी स्कूलों ने पूरी कर ली है। इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित
अन्य सूचनाएं शामिल हैं। अब स्कूलों के बीच की दूरी के लिए जियो लोकेशन से सूचना मांगी गई है। इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितनी दूरी पर कौन सा स्कूल है, ताकि परीक्षा का केंद्र निर्धारण उसी आधार पर किया जा सके।