लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) 22 अक्तूबर को पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्री मांगों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेगा। इसमें प्रदेश भर के शिक्षक शामिल होंगे।
संगठन के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन देने, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) समाप्त करने, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवा स्थाई करने, पहले से कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत रखते हुए वेतन देने, माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुसार छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों के समायोजन आदि मांगों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है
ये भी पढ़ें - बेसिक स्कूलों में 22 और 23 अक्तूबर को होगी निपुण परीक्षा
ये भी पढ़ें - बेसिक स्कूलों में पढ़ाने से पहले शिक्षक खुद पढ़ेंगे कंप्यूटर के पाठ
ये भी पढ़ें - आरटीई के तहत प्रवेश के संबंध में विज्ञप्ति जारी