परिषदीय स्कूलों में कराई जा रही नैट और नैस की तैयारी

 

अमेठी, । अगले दो महीने में परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर परखने के लिए दो कड़े इम्तिहान होने जा रहे हैं। नवंबर महीने में स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट होगा। जबकि इसके बाद नेशनल अचीवमेंट सर्वे भी होने की बात कही जा रही है। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी स्कूलों में बच्चों को इन दोनों परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। निपुण एसेसमेंट टेस्ट के लिए 18 व 19 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। 


ये भी पढ़ें - देशभर के स्कूलों में 08 लाख से अधिक पद रिक्त, देखें किस राज्य में शिक्षकों के कितने पद खाली

ये भी पढ़ें - शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता

ये भी पढ़ें - पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति से इन्कार का आदेश रद्द

यह परीक्षा ओएमआर शीट पर देनी होगी। परीक्षा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों के मध्य बैठक आयोजित की गई है। पिछले वर्ष खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालय और बच्चों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। पिछले वर्ष लगभग 30 हजार बच्चे ऐसे थे, जो औसत रूप से अच्छा परिणाम नहीं ला सके थे।




 इस बार इन्हें चिन्हित करके इन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। परीक्षा के संबंध में बच्चों को ओएमआर भरने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। इस परीक्षा में 1570 विद्यालयों के 147000 बच्चे हिस्सा लेंगे। दूसरी ओर नेशनल अचीवमेंट सर्वे भी इस वर्ष आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से यह सर्वे पिछली बार 2021 में कराया गया था। इस बार इस सर्वे के लिए चुनिंदा स्कूलों को ही लक्ष्य बनाया जाएगा। 



वहां पर सर्वे कर इसके आधार पर जिले की रैंक निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सभी विद्यालयों में इसको लेकर बच्चों को तैयार किया जा रहा है।