आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग



लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से अलग-अलग संगठनों के बैनर
तले राजधानी में बड़ी संख्या में जुटीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने दर्जा मिलने तक कार्यकर्ताओं को 18000 रुपये और सहायिकाओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की।



आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ईको गार्डेन में जुटीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की अध्यक्षता मोर्चा की संयोजक सरिता सिंह और सह संयोजक प्रभावती देवी ने की। उन्होंने एजुकेटर भर्ती को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एजुकेटर की जरूरत नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले से ही एजुकेटर का कार्य कर रही हैं।