अगले साल 9.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का अनुमान


नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में कंपनियां अपने कर्मचारियों को 2025 में 9.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश कर सकती हैं जो इस साल की वास्तविक वेतन वृद्धि के बराबर ही है।



डब्ल्यूटीडब्ल्यू की नवीनतम वेतन बजट योजना रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में औसत वेतन वृद्धि 2025 में 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह 2024 की वास्तविक वेतन वृद्धि के बराबर ही है जो इस साल 9.5 प्रतिशत रही है। अगले साल सर्वाधिक 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि औषधि क्षेत्र में होने की संभावना है जबकि विनिर्माण में 9.9 प्रतिशत, बीमा में 9.7 प्रतिशत और खुदरा में 9.6 प्रतिशत वेतन वृद्धि औसत स्तर से अधिक होने की संभावना है।


रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कॉरपोरेट जगत 9.5 प्रतिशत की वेतन वृद्धि के साथ समूचे क्षेत्र में सबसे आगे है। वियतनाम में 7.6 प्रतिशत, इंडोनेशिया में 6.5 प्रतिशत, फिलीपीन में 5.6 प्रतिशत, चीन में पांच प्रतिशत और थाईलैंड में पांच प्रतिशत के साथ भारत से पीछे ही रहने के अनुमान हैं।

ये भी पढ़ें - CTET vs TET मामले का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने किया रिजर्व

ये भी पढ़ें - यूपी डीएलएड. ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दुबारा बढ़ी, अब अभ्यर्थी इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन