07 October 2024

90 शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

लखनऊ। दो माध्यमिक स्कूलों के प्रबंधकीय विवाद और तबादले में दूसरे जिलों से आए करीब 90 शिक्षक व कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों से लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारी कई बार जिम्मेदारों से वार्ता एवं ज्ञापन दे चुके हैं। फिर भी डीआईओएस कार्यालय भुगतान नहीं कर रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने चेतावनी दी कि दशहरा से पहले बकाये वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षक शिक्षा भवन का घेराव करेंगे।

👉 शिक्षक परिवार हत्याकांड: परिवार को मिली सरकारी सहायता, 38 लाख के चेक और जमीन का पट्टा....यह भी पढ़ें

👉 Teacher diary : दिनांक 07 अक्टूबर, 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें....यह भी पढ़ें

इस बाबत उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि डीआईओएस कार्यालय शिक्षकों का वेतन जारी करने में हीलाहवाली कर रहा है।