इनकम टैक्स प्लानिंग (72825 बैच)


*इनकम टैक्स प्लानिंग (72825 बैच)*


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी कई साल से ऐसा बजट बना रही हैं कि 72825 बैच के सामने ही *टैक्स प्लानिंग की समस्या* रहती है अन्य बैच इससे मुक्त है। 😃

*72825 का* इस साल *नए टैक्स सिस्टम से* बिना कोई बचत किए हुए ₹ *30 हजार टैक्स* बन रहा है, ✅

*अगर पुराने टैक्स सिस्टम से* एनपीएस लेकर बचत 2 लाख कर ली जाए तो टैक्स बन रहा है *33 हज़ार* ✅

* मतलब अगर आपकी बचत ₹2 लाख तक ही है तो बचत करने की कोई आवश्यकता नहीं है नए टैक्स सिस्टम से ही फायदा है।

* अगर आपकी कोई छूट 2 लाख के ऊपर जा रही हो, जैसे स्वास्थ्य बीमा ,होम लोन , इस कंडीशन में पुराने टैक्स सिस्टम से फायदा होगा।

* अगर 2 लाख की बचत और 20 हजार का स्वास्थ्य बीमा हो तो, कुछ टैक्स बच जाएगा पुराने सिस्टम में।

*जो हमारे भाई लोग एनपीएस नहीं कटवाते हैं या होमलोन नहीं, वह तो पुराने टैक्स सिस्टम को अब भूल ही जाए।* 😌

*69 हजार बैच एवं 12460 न्यू ज्वाइनिंग* टैक्स के झंझट से मुक्त है, उनकी पूरी सैलरी टैक्स फ्री है, इसलिये वो निपुण भारत योजना पर ध्यान दे.. 😄