नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और चयनित नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए जाएंगे।
आयुष्मान भारत विस्तार की शुरुआत आज से:प्रधानमंत्री मंगलवार से आयुष्मान भारत के विस्तार की शुरुआत भी करेंगे। इसके तहत 70 साल या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान के दायरे में होंगे। साथ ही मोदी कई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें - Block-wise निपुण लक्ष्य ऐप पर शिक्षकों द्वारा किये गये आकलन, देखें
ये भी पढ़ें - अपने स्कूल के बच्चों के अपर आईडी कैसे बनाएं ? बहुत ही महत्वपूर्ण वीडियो
ये भी पढ़ें - निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में