जनपद में दिनांक 29 तक परिषदीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराए जाने के संबंध में टास्क फोर्स गठित, देखें आवंटित विद्यालयों की सूची व अधिकारियों के नाम



अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, उत्तर प्रदेश के माध्यम से जनपद आगरा के परिषदीय विद्यालयों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आंकलन, पी०एम० पोषण, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थिया की उपस्थिति सहित अन्य योजनाओं में और भी अधिक प्रगति की आवश्यकता है।
यहां यह भी अवगत कराना है कि "मिशन प्रेरणा फेज-2" के अन्तर्गत "निपुण भारत' के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासनादेश संख्या-1664/68-5-2021-182/2021 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 में निहित प्रावधानों के अनुसार जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए समस्त सदस्यों को प्रत्येक माह परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण किए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, किन्तु समीक्षा बैठकों में प्रायः देखने में आया है कि जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स के सदस्यों द्वारा अपने लक्ष्यों के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। इस कारण परिषदीय विद्यालयों में "निपुण भारत" का प्रभावी क्रियान्वयन समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है।

उक्त के दृष्टिगत आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 29.10.2024 तक पत्र के साथ संलग्न पृथक-पृथक सूची में आवंटित विद्यालयों के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत प्रभावी अनुश्रवण / निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।

संलग्नक : निरीक्षण हेतु आवंटित विद्यालयों की सूची।