28 October 2024

23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन। रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद की कार्रवाई।



Kaushambi:
23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन।

रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका।

मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद डीएम मधुसुदन हुलगी की कार्रवाई।

30 अधिकारी ऐसे जो रोज प्रयागराज से कौशम्बी आते हैं।

व्हाट्सएप लोकेशन लेने पर 23 अधिकारी मुख्यालय से नदारद मिले।

11 अफसरों नें DM को मोबाइल लोकेशन नहीं दिया।

12 अफसरों नें गलत लोकेशन सेंड किया।लापरवाह अफसरों का एक दिन का वेतन काटा गया।