18 October 2024

यूपी बोर्ड 19 तक आवेदनों में करें सुधार

लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र में सुधार के लिए फिर से सुधार विंडो खोल दिया है।



बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने गुरुवार को सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर कहा है कि 19 अक्तूबर तक प्रत्येक दशा में प्रधानाचार्य आवेदनों में जो भी त्रुटि हो उसे संशोधित करा लें। सूत्रों की माने तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तकरीबन पांच हजार ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपने आवेदन में गलती की है। इसके सुधार के लिए बोर्ड छात्रों को एक मौका और दिया है।

ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वूमेन एण्ड चिल्ड्रेन फर्स्ट एंडिग वायलेंस अगेंस्ट वूमेन एण्ड चिन्ड्रेन (EVAWCH) के सम्बन्ध में महत्वपर्ण दिशा निर्देश।

ये भी पढ़ें - प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation दिनांक 19 October 2024 कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में आदेश व यूट्यूब लिंक जारी

ये भी पढ़ें - न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में।