16 परिषदीय स्कूल होंगे बंद, रिपोर्ट भेजी गई निदेशालय, समयोजन वाले स्कूलों की व्यवस्था देखें


ज्ञानपुर। जिले के 16 परिषदीय विद्यालय बंद होंगे। 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को चिह्नित कर बेसिक शिक्षा विभाग ने निदेशालय को पत्र भेज दिया है। बंद होने वाले स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को पास के स्कूलों में समायोजित करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।



जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें 1.67 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए 5200 के करीब शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र तैनात हैं। अप्रैल में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद से ही बच्चों के नामांकन को बढ़ाने पर जोर दिया गया, लेकिन कई विद्यालयों में छात्र संख्या में इजाफा नहीं हो सका।

पिछले दो से तीन शिक्षा सत्रों में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को अब बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 16 ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जहां बच्चों की संख्या 30 और 50 के मध्य है। इन विद्यालयों में शिक्षकों और सुविधाओं पर होने वाले खर्च को रोकने के लिए विभाग इन्हें बंद करेगा।

इसमें 12 प्राथमिक और चार उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 16 विद्यालय बंद किए जाएंगे।


समयोजन वाले स्कूलों की व्यवस्था देखें

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन 16 विद्यालयों को बंद किया जाएगा। उसके आसपास के स्कूलों में कमरे की उपलब्धता के साथ अन्य सुविधाएं देखी जाएंगी। समायोजन वाले विद्यालय को चुना जा चुका है, हालांकि समायोजन इतना आसान नहीं होगा। कुछ बच्चों के स्कूल की दूरी बढ़ जाएगी तो कहीं संसाधनों की कमी रोड़ा बनेगी