13 October 2024

15 अक्तूबर को होगी शिक्षक संकुल की बैठक, लेकिन इस बार अलग तरीके से होगा इसका आयोजन

 बेसिक शिक्षा विभाग के तहत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक 15 अक्टूबर को होगी। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षक शामिल रहेंगे। उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों की बैठक का आयोजन अलग-अलग होगा। निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। दीक्षा एप एवं यूट्यूब के जरिए साझा किया जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो एवं प्रशिक्षण हैंड आउट सामग्री, किट्स आदि का शिक्षण में उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। एफएलएन प्रशिक्षण में दिए गए टॉपिक पर चर्चा की जाएगी।

देखें सम्बन्धित आदेश 👇

माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में।