बीएसए ने 14 शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का रोका वेतन




ज्ञानपुर। प्रशासन की सख्ती के बावजूद शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है।

शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों के निरीक्षण में चार शिक्षक, छह अनुदेशक और चार शिक्षामित्र विद्यालय से नदारद मिले। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने इन सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया है।

बीईओ सुरियावां यशवंत सिंह के निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजूदा में अनुदेशक सच्चिदानंद यादव, प्राथमिक विद्यालय

प्रतापसिंह पट्टी में शिक्षा मित्र प्रीति सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोरी में सहायक अध्यापक माता प्रसाद और अनुदेशक शशि प्रकाश यादव अनुपस्थित मिले।

बीईओ रमाकांत सिंह सिंगरौल के निरीक्षण में भदोही ब्लॉक के चंदापुर विद्यालय में सहायक अध्यापक अशोक कुमार मिश्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में अनुदेशक मोतीलाल और रीना देवी और जिला समन्वयक सिविल कुलदीप चौरसिया के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बभनौटी में शिक्षामित्र मनीष, जिला समन्वयक एमडीएम सौरभ सिंह के निरीक्षण में सोनखरी में सहायक


अध्यापक स्मिता तिवारी, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा नवीन कुमार मिश्र के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में शिक्षामित्र बेबी सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विभव सिंह के निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकचंदा में अनुदेशक प्रदीप कुमार मौर्य, आशा पांडेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रीतेश कुमार दीक्षित के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय मूलापुर में शिक्षामित्र ज्ञानप्रकाश यादव व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा के निरीक्षण में विश्वनाथपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक श्वेता जायसवाल अनुपस्थित मिलीं।