14 खंड शिक्षा अधिकारी व उक्त स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया
.
*#लखीमपुर खीरी।* छात्र संख्या का औसत 70 प्रतिशत से कम होने के कारण 14 विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बीएसए प्रवीण तिवारी ने द टेलीकास्ट को बताया कि 1276 बेसिक स्कूलों के समस्त स्टाफ का वेतन भी रोक दिया गया है।
इन स्कूलों में छात्र औसत संख्या 70 प्रतिशत से कम है। रैंकिंग में जनपद पिछड़ कर 56वें स्थान पर आ गया। अब बेसिक शिक्षा की रैंकिंग में पीएम पोषण व छात्र संख्या को आधार माना जाता है। इस संदर्भ में सीडीओ लखीमपुर ने पहले ही पत्र जारी किया था पर अपेक्षित सुधार नही आया।
#