16 October 2024

डिजिटल अरेस्ट कर 11.50 लाख की ठगी




नोएडा। साइबर जालसाजों ने 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर युवती से 11.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जब युवती को ठगी का


अहसास हुआ, तब इसकी शिकायत पुलिस से की। सेक्टर-44 स्थित गॉर्डन ग्लोरी सोसाइटी निवासी रिद्धिमा गोयल को बताया गया कि उसके नाम से जो पार्सल विदेश जा रहा था, उसे मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान है।