पडरौना। फाजिलनगर बीईओ और जिला समन्वयक प्रशिक्षण की संयुक्त जांच में सोमवार को फाजिलनगर ब्लॉक के नोनियापट्टी गांगीटीकर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सुबह नौ बजे तक बंद मिला। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। विस्तृत जांच के लिए टीम गठित कर कसया और दुदही बीईओ को जांच अधिकारी नामित किया है।
बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि फाजिनगर बीईओ और जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने संयुक्त रूप से नोनियापट्टी गांगीटीकर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का सोमवार की सुबह नौ बजे निरीक्षण किया। उस दौरान विद्यालय बंद मिला। विद्यालय में कोई भी शिक्षक, रसोइया और बच्चे उपस्थित नहीं मिले। प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि यह विद्यालय कई दिन से बंद पड़ा है। जांच टीम ने विद्यालय के आसपास के लोगों ने जानकारी ली तो गांव के लोगों ने बताया कि यह विद्यालय कभी-कभी खुलता है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें प्राथमिक विद्यालय फुरसतपुर से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत जांच के लिए दुदही और कसया बीईओ को जांच अधिकारी नामित किया गया है