सिद्धार्थनगर। डीएम डाॅ. राजा गणपति आर ने उसका ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जगमोहनी व आंगनबाड़ी केंद्र दुमदुमवा-2 का औचक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र पर हाटकुक्ड नहीं बनाए जाने और पंजीकृत के सापेक्ष कम बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सीडीपीओ से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार रजिस्टर, पोषण ट्रैकर एप, पुष्टाहार वितरण रजिस्टर आदि को देखा। केंद्र पर पंजीकृत 56 बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति कम रही।
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 110 बच्चों का नामांकन है जिसमें 91 बच्चे उपस्थित थे। डीएम ने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, मिड डे मील रजिस्टर आदि को देखा। विद्यालय में मिड-डे मील मीनू के अनुसार बना था। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि बच्चों का नामांकन अधिक होने के कारण अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बच्चे ड्रेस में थे जूता-मोजा नहीं पहने थे। डीएम ने कहा कि अभिभावकों की नियमित बैठक कराएं और प्रेरित करें कि जूता-मोजा आदि खरीद लें। टीएलएम का सामान पाया गया तथा शिक्षक डायरी भी भरी गई थी।