शाहजहांपुर, परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को लंबा अवकाश लेने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी, हिन्दुस्तान ने अवकाश स्वीकृत कराने के लिए हो रहे शिक्षकों के आर्थिक शाेषण की खबर को प्रमुखता से 10 सितंबर के अंक में प्रकाशित किया था, जिसके बाद बीएसए ने एक्शन लेते हुए सीसीएल अवकाश पोर्टल को स्वयं के मोबाइल में ले लिया है, लंबे समय के अवकाश को वह स्वयं देखकर एक क्लिक से अप्रूव करेंगी।
बिना किसी विशेष कारण से किसी भी शिक्षक का अवकाश नहीं रोका जाएगा। बता दें कि अभी तक शिक्षकों, खासकर महिला शिक्षकों को सीसीएल अवकाश लेने के लिए बाबू से लेकर बीएसए कार्यालय तक के बाबुओं से मिलना पड़ता था, कई बार बाबू को बिना मिले शिक्षकों का अवकाश निरस्त कर दिया जाता था। परेशान शिक्षक अवकाश के लिए ब्लॉक के लेकर बीएसए कार्यालय तक दौड़ लगाते थे।
बीएसए कार्यालय में एक बाबू को चढ़ावा देने के बाद ही अवकाश स्वीकृत होता था। अब बीएसए की सख्ती के बाद अवकाश में बाबुओं का खेल खत्म हो गया है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि अवकाश के लिए कोई भी शिक्षक ब्लॉक से लेकर किसी बाबू से न मिले, एक क्लिक पर अब अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।