परिषदीय स्कूलों में शिक्षक और छात्र अनुपात मानक के अनुसार पूर्ण होने संबंधी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को भेजे पत्र से नई शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं में आक्रोश है। डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि छह साल इंतजार के बावजूद भर्ती के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में तीन साल पहले शिक्षकों के 51,112 पद खाली होने का हलफनामा दाखिल करने वाली सरकार के अफसर शिक्षक छात्र अनुपात बराबर की बात करके बरगला रहे हैं। सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर स्थित धरनास्थल पर शुक्रवार को नौवें दिन धरना देने वाले रजत सिंह, विकास सिंह, विनय सिंह, सुनील यादव, राहुल यादव, सुभाष यादव, धर्मवीर मौर्य आदि का कहना है कि 19 सितंबर को महाधरना देकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।