भदैंया (सुल्तानपुर)। शिवगढ़ प्राथमिक विद्यालय, प्रथम में परिसर के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन लाइन का तार बुधवार सुबह आठ बजे अचानक टूटकर गिर गया। तार गिरते ही उससे चिंगारी निकलने लगी। विद्यालय में प्रार्थना कर रहे बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए।
- पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार...
- 69000 शिक्षक भर्ती में अगली सुनवाई 15 को
- शिक्षामित्रों को जल्द मिलेगा मूल विद्यालय में वापस..
लंभुआ तहसील के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम में बुधवार को सुबह आठ बजे बच्चे व शिक्षक प्रार्थना कर रहे थे। तभी स्कूल के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। तेज आवाज के साथ तार से निकली आग की लपटों को देखकर बच्चे व शिक्षक भयभीत हो गए। शिक्षकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर बहादुर वर्मा की सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने घंटे भर बाद टूटकर गिरे तार को जोड़कर लाइन को चालू किया है।
- .
- पुरानी पेंशन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक-कर्मचारी
- Teacher diary : दिनांक 27 सितम्बर, 2024 कक्षा- 01,...
इन विद्यालयों में हाईटेंशन लाइन का बना खतरा
भदैंया के कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर, कंपोजिट विद्यालय खानीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा बनवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरसी, प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के विद्यालय परिसर से भी तार गुजर हैं। तार गुजरने से खतरा बना है।