primary ka master: फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाली दो शिक्षिकाएं बर्खास्त

 फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाली दो शिक्षिकाएं बर्खास्त



महराजगंज। फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षक की नौकरी हथियाने वाली दो शिक्षिकाओं को बुधवार बर्खास्त कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।


प्राथमिक विद्यालय फरेंदा में तैनात शिक्षिका सरिता की बर्खास्तगी की गई है। यह वर्ष 2013 में तैनात हुई थी। जांच में इनकी टेट की डिग्री जहां फर्जी पाई गई वहीं बीएड की डिग्री स्पेशल की जगह सामान्य पाए जाने के कारण कार्रवाई की गई। इसी प्रकार धानी ब्लाॅक में 2018 से कार्यरत जगतारिणी राय को बर्खास्त किया गया है। जांच में इनकी बीएड की डिग्री स्पेशल की जगह सामान्य पाई गई तथा टेट परीक्षा का प्रमाणपत्र कूटरचित पाया गया जिसके आधार पर कार्रवाई हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।