Primary ka master: बीएसए ने जारी कराया 90 शिक्षकों का चयन वेतनमान

  मैनपुरी। बीएसए दीपिका गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को बीएसए कार्यालय में सामूहिक रूप से शिक्षकों और कर्मचारियों का चयन वेतनमान लगाया गया। बीएसए की देखरेख में 90 शिक्षक और कर्मचारियों के चयन वेतनमान का आदेश जारी किया गया।

बीएसए को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि जिले के अलग-अलग विकास खंड में कार्यरत शिक्षकों का चयन वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। इस पर बीएसए ने 25 सितंबर को सामूहिक रूप से अपने कार्यालय पर शिविर लगाकर खंड शिक्षाधिकारियों का चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।


बुधवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चयन वेतनमान की प्रक्रिया बीएसए कार्यालय पर खंड शिक्षाधिकारियों और कार्यालय सहायकों की देखरेख में शुरू हुई। शाम पांच बजे तक 90 शिक्षक और कर्मचारियों का चयन वेतनमान तैयार किया गया। इसके बाद बीएसए ने संबंधितों के चयन वेतनमान का आदेश जारी कर दिया। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं का इसी प्रकार से निस्तारण किया जाएगा।