PRIMARY KA MASTER : बच्चों की उपस्थिति में लापरवाही पर जिले को डी ग्रेड, 1004 विद्यालयों को विभाग ने थमाया नोटिस

 कासगंज। जिले में परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर लापरवाही चल रही है। आईवीआरएस पोर्टल की समीक्षा में जिले को डी ग्रेड मिला है। इसके बाद विभाग ने शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने1004 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापको को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।जिले में 1263 परिषदीय एवं 29 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत होना अनिवार्य है, लेकिन विद्यालयों में उपस्थिति को लेकर लापरवाही सामने आ रही है। 



इससे बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा। शासन स्तर से इसकी समीक्षा की जाती है। बच्चों की उपस्थिति मानक से कम मिलने पर प्रदेश में डी ग्रेड प्राप्त हुआ। समीक्षा बैठक में इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की गई। स्कूलों की इस लापरवाही को बीएसए ने भी गंभीरता से लेते हुए कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीएसएने प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को छात्रों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन की उपस्थिति को टेबलेट, मोबाइल के माध्यम से न देने तथा उपस्थित 80 प्रतिशत से कम होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई के बाद से शिक्षकों में खलबली मच गई है।