समस्त BSA, BEO , DCT , SRG , ARP एवम शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें



*परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन* 



 *आज दिनांक : 21 सितम्बर, 2024* 

*समस्त BSA, BEO , DCT , SRG , ARP एवम शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-* 



 *राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा धनराशि की लिमिट एवम निर्देश जनपदों को जारी किए जा चुके हैं ।* 



👉उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 21 सितम्बर , 2024 को समस्त *परिषदीय उच्च प्राथमिक / कंपोजिट विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता* _(माह सितम्बर 2024 का तृतीय शनिवार)_ का आयोजन किया जाना है । 


👉विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 छात्र- छात्राओं का चयन किया जाना है ।

👉 प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से चयनित 3 छात्र -छात्राओं की सूची आगामी शनिवार को आयोजित की जाने वाली ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए जाने हेतु दिनांक- 23 सितम्बर , 2024 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवश्य उपलब्ध करा दी जाए ।

👉क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बंधित फोटोग्राफ्स विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से साझा किए जाएं तथा प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में मीडिया के लिए प्रेस नोट भी जारी किया जाए ।



 *आज्ञा से,* 

 *राज्य परियोजना निदेशक,* 

 *समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश*