27 September 2024

भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक

 

कानपुर। दलित, पिछड़ा, उपेक्षित, अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (डीआईओएस) में सामूहिक भूख हड़ताल की। उनकी मांगों में पेंशन का मुद्दा, शिक्षकों के एरियर के प्रकरण, और विजिलेंस जांच के लिए 1981 से 2020 तक के मूल दस्तावेज शामिल थे।


जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि 24 से 48 घंटों में समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा। भुवनेश भूषण, डॉ. महादेव, दूधनाथ, राजेश संखवार और रंजीत कुमार को चाय पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया गया। इस मौके पर प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश गौतम, मोइनुल इस्लाम, शफीकुर्रहमान, उत्तम कुमार, तारा, कमला गौतम, अंजली सागर, जुबैर अहमद, जय प्रकाश और विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।