शिक्षकों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं की दैनिक उपस्थिति के अनुश्रवण हेतु प्रारूप व निर्देश जारी


बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत् आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की समय से उपस्थिति का अनुश्रवण कराये जाने हेतु निम्न निर्देश प्रदान किये जाते हैं-


1- प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकत्री एवं सहायिकायें भी विद्यालय में नियमित होने वाली प्रातःकालीन प्रार्थना-सभा में प्रतिभाग करेंगी।

2- सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रभारी उक्त प्रार्थना सभा का फोटो, जिसमें सभी शिक्षकों एवं आंगनबाडी कार्यकत्री / सहायिका की फोटो भी सम्मिलित हो, प्रतिदिन विभाग के व्हाट्स ऐप ग्रुप पर प्रातः 09:00 बजे तक प्रेषित करेंगे।

3- सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उक्तानुसार प्राप्त होने वाली फोटोग्राफ्स के अनुसार साप्ताहिक रूप से समीक्षा कर अनुपस्थित रहे अध्यापकों एवं कार्यकत्रियों / सहायिकाओं के सम्बन्ध में संकलित आख्या संलग्न प्रारूप पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को सप्ताह के अन्तिम कार्य दिवस को उपलब्ध करायेंगे।